Powered By Blogger

Thursday, November 7, 2019

राजपुरोहित रघुनाथ सेना प्रतिभा सम्मान और दिव्यांगजन उत्साहवर्धन 29 दिसम्बर 2019, मेड़ता सिटी ( नागौर )

प्रिय समाज बंधुओ , राजपुरोहित रघुनाथ सेना के तत्वाधान मे मेड़ता सिटी ( नागौर ) 29 दिसम्बर 2019 को सम्पूर्ण भारतवर्ष मे निवास करने वाले राजपुरोहित समाज बंधुओ के लिए राजपुरोहित रघुनाथ सेना प्रतिभा सम्मान और दिव्यांगजन उत्साहवर्धन कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है । इस समारोह में सभी युवा भाई बहन जिन्होने निम्नलिखित योग्यताएँ 2018 - 19 में अर्जित की है । वो आवेदन कर सकते है ।

Wednesday, July 17, 2019

राजपुरोहित रघुनाथ सेना के Logo का विमोचन ब्रह्मधाम गादीपति तुलसाराम जी महाराज

ब्रह्मसरोवर पर ब्रह्मधाम गादीपति तुलसाराम जी महाराज का 39 वां चातुर्मास के पावन पर्व पर राजपुरोहित रघुनाथ सेना परिवार को आशीर्वाद का मौका मिला गुरुवर ने आज ध्यान साधना से निकलकर संध्या 5:25 के शुभ मुहूर्त पर राजपुरोहित रघुनाथ सेना के Logo का विमोचन किया तथा गुरुवर ने राजपुरोहित रघुनाथ सेना की भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की तथा समाज को बेहतरी की तरफ ले जाने के लिए समस्त राजपुरोहित रघुनाथ सेना परिवार को इस चातुर्मास के पावन पर्व पर आशीर्वाद प्रदान किया |गुरुवर ने राजपुरोहित रघुनाथ सेना परिवार को बताया कि भविष्य में कहीं भी उनको आशीर्वाद स्वरुप उनकी आवश्यकता होगी तो वहां उनके लिए उपस्थित होंगे |राजपुरोहित रघुनाथ सेना परिवार के लोगों विमोचन के समय श्री भोपाल सिंह जी बालोतरा,श्री भंवर सिंह जी थोब, श्री बाबू सिंह जी बालोतरा, श्री रामलाल जी बालोतरा, श्री विजय सिंह जी गजसिंहपुरा, दलीप सिंह जी पल्लू,देवी सिंह जी कोलासर, राजेंद्र सिंह जी चंपा खेड़ी,श्री बजरंग सिंह जी आसल खेड़ी,श्री महादेव सिंह जी भुवाडी,

श्री गोपाल सिंह जी खुड़ी,श्री जेठू सिंह जी हनुमानगढ़ उपस्थित थे

नवपरगना राजपुरोहित समाज ब्राधाम ब्रह्माजी मंदिर में गुरू पूर्णिमा मासिक मेला महोत्सव

कालन्द्री  के नवपरगना राजपुरोहित समाज ब्राधाम ब्रह्माजी मंदिर में गुरू पूर्णिमा मासिक मेला महोत्सव उल्लास के साथ मनाया गया ।अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया । हड़मतिया में दंडीस्वामी संत देवानंद महाराज , करोडिया बालिका शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा पर हनुमानजी मंदिर में गुरू पूर्णिमा महोत्सव हनुमानजी मंदिर आश्रम में आत्मानंद समाधी जोर देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का आधार उल्लास के साथ मनाया गया ।गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर।श्री राजपुरोहित रघुनाथ सेना की टीम कालंद्री पहुंची और सभी समाज बंधुओं से मुलाकात कर आगामी भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई राजपुरोहित रघुनाथ सेना सिरोही और जालौर के सभी समाज बंधुओं को कोटि कोटि वंदन करती है और आगामी भविष्य में उनके साथ मिलकर,भविष्य की योजनाओं को पूर्ण रुप से लागू करने के लिए सभी सभी समाज बंधुओं को सहयोग का वचन देती है|



Tuesday, July 9, 2019

विनम्र निवेदन हैl श्री राजपुरोहित रघुनाथ सेना इस वर्ष सम्पूर्ण भारतवर्ष में अध्ययनरत राजपुरोहित समाज के कक्षा प्रथम से कक्षा बारहवीं तक के दिव्यांग बालक / बालिकाओं का सर्वे कर यथायोग्य उपहार स्वरूप उत्साहवर्धन करने का निर्णय लिया है । अतः सादर अनुरोध प्रार्थना है कि निम्न प्रपत्र में निम्न नीचे लिखित जिला प्रभारियों को जानकारी 15
जुलाई 2019 तक आवश्यक रूप से प्रदान करने की कृपा कर सेवा में भागीदारी सुनिश्चित करायें I
द्वारा:-विक्रांत राजपुरोहित (रावतसर कुंजला)

Wednesday, March 27, 2019

ग्रीन मैन साइकिलिस्ट नरपत सिंह जी लंगेरा अपनी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड Single country longest journey की यात्रा




Attachments area
वर्तमान में ग्रीन मैन साइकिलिस्ट नरपत सिंह जी लंगेरा  अपनी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड Single country longest journey की यात्रा पर निकले हैं|उनकी इस यात्रा का जिम्मा  सुव्यवस्थित ढंग से उठाने के लिए राजपुरोहित रघुनाथ सेना ने कमर कसी है जो संपूर्ण राजपुरोहित समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है| पूर्व में आप लोगों को विदित हो कि नरपत सिंह जी लंगेरा ने अपनी यात्रा का शुभारंभ 26 जनवरी 2019 जम्मू के पटनीटॉप से अपनी यात्रा 
शुरू की थी 
 जो संपूर्ण भारतवर्ष में 28000 किलोमीटर से भी ज्यादा का चक्कर लगाकर जयपुर में समाप्त होगी इस यात्रा के साथ पर्यावरण प्रेमी नरपत सिंह जी लंगेरा पर्यावरण बचाओ और बेटी बचाओ के संदेश के साथ आगे बढ़ रहे हैं|राजपुरोहित समाज में अपने ही टाइप का एक पहला आयोजन है जिसमें सभी राजपुरोहित बंधु जहां कहीं से भी नरपत सिंह जी लंगेरा अपनी साइकिल सवारी से गुजरते हैं वहां राजपुरोहित बंधु उनका बहुत गर्मजोशी से स्वागत करते हैं उनका मीडिया मैनेजमेंट और उनकी सारी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित तरीके से करते हैं|राजपुरोहित रघुनाथ सेना ने एक ग्रुप बनाया था मिशन वर्ल्ड रिकॉर्ड लंगेरा उसमें वह सभी समाज के सम्माननीय व्यक्ति उपस्थित हैं|
 जहां कहीं से भी नरपत सिंह जी लंगेरा की साइकिल सवारी गुजरती है वहां वह राजपुरोहित बंधु बहुत ही सम्माननीय तरीके से उनका स्वागत करते हैं|अभी उनकी यात्रा दिल्ली से गुजर रही है तो राजस्थान के 70 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में राजस्थान मित्र मंडली दिल्ली की ओर से आयोजित कार्यक्रम में श्रीमान साइकिलिस्ट नरपत सिंह जी लंगेरा को सम्मानित किया जाएगा| 
  राजपुरोहित रघुनाथ सेना संपूर्ण समाज का तहे दिल से आभार व्यक्त करती है जिन्होंने मिशन वर्ल्ड रिकॉर्ड लंगेरा को एक सामाजिक मुहिम के तहत लिया और हर तरीके से उस को सफल बनाने की कोशिश कर रही है और उन्हीं की यह सफलता आगे राजपुरोहित समाज का नाम रोशन करेगी|राजपुरोहित समाज के सभी बंधुओं के सफल भविष्य की कामना करती है|सधन्यवाद राजपुरोहित रघुनाथ सेना
Published By:- Vikrant Rajpurohit

Wednesday, February 20, 2019

फुलासर मे निशुल्क योग शिविर का आयोजन

ग्राम फुलासर तहसील भणियाणा जिला जैसलमेर मारवाड़ मल्लिनाथ की पावन धरा पर भव्य श्री राधे कृष्णा ठाकुर जी महाराज एवं बालाजी महाराज तथा गुरु वशिष्ठ के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 22 फरवरी से 24 फरवरी 2019 तक आयोजित हो रही है तथा इस निमित्त दिनांक 15 फरवरी 2019 से 21 फरवरी 2019 तक श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है| राजपुरोहित रघुनाथ सेना निशुल्क चार दिवसीय योग शिविर का आयोजन कर रही है| दिनांक 16 फरवरीसे 21 फरवरी 2019| राजपुरोहित रघुनाथ सेना शिवराज सिंह जी राजपुरोहित, भंवर सिंह जी, भीक सिंह जी, हस्ती सिंह जी, गणेश सिंह जी,

सज्जन सिंह राजपुरोहित फुलासर वरिष्ठ अध्यापक श्री कल्याण सिंह जी राजपुरोहित फुलासर और किशन सिंह जी राजपुरोहित फुलासर का निशुल्क योग शिविर आयोजन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करती है |तथा समस्त फुलासर वासियों का हार्दिक अभिनंदन करती है|

राजपुरोहित रघुनाथ सेना प्रतिभा सम्मान और दिव्यांगजन उत्साहवर्धन 29 दिसम्बर 2019, मेड़ता सिटी ( नागौर )

प्रिय समाज बंधुओ , राजपुरोहित रघुनाथ सेना के तत्वाधान मे मेड़ता सिटी ( नागौर ) 29 दिसम्बर 2019 को सम्पूर्ण भारतवर्ष मे निवास करने वाले राजप...