Powered By Blogger

Wednesday, July 17, 2019

राजपुरोहित रघुनाथ सेना के Logo का विमोचन ब्रह्मधाम गादीपति तुलसाराम जी महाराज

ब्रह्मसरोवर पर ब्रह्मधाम गादीपति तुलसाराम जी महाराज का 39 वां चातुर्मास के पावन पर्व पर राजपुरोहित रघुनाथ सेना परिवार को आशीर्वाद का मौका मिला गुरुवर ने आज ध्यान साधना से निकलकर संध्या 5:25 के शुभ मुहूर्त पर राजपुरोहित रघुनाथ सेना के Logo का विमोचन किया तथा गुरुवर ने राजपुरोहित रघुनाथ सेना की भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की तथा समाज को बेहतरी की तरफ ले जाने के लिए समस्त राजपुरोहित रघुनाथ सेना परिवार को इस चातुर्मास के पावन पर्व पर आशीर्वाद प्रदान किया |गुरुवर ने राजपुरोहित रघुनाथ सेना परिवार को बताया कि भविष्य में कहीं भी उनको आशीर्वाद स्वरुप उनकी आवश्यकता होगी तो वहां उनके लिए उपस्थित होंगे |राजपुरोहित रघुनाथ सेना परिवार के लोगों विमोचन के समय श्री भोपाल सिंह जी बालोतरा,श्री भंवर सिंह जी थोब, श्री बाबू सिंह जी बालोतरा, श्री रामलाल जी बालोतरा, श्री विजय सिंह जी गजसिंहपुरा, दलीप सिंह जी पल्लू,देवी सिंह जी कोलासर, राजेंद्र सिंह जी चंपा खेड़ी,श्री बजरंग सिंह जी आसल खेड़ी,श्री महादेव सिंह जी भुवाडी,

श्री गोपाल सिंह जी खुड़ी,श्री जेठू सिंह जी हनुमानगढ़ उपस्थित थे

नवपरगना राजपुरोहित समाज ब्राधाम ब्रह्माजी मंदिर में गुरू पूर्णिमा मासिक मेला महोत्सव

कालन्द्री  के नवपरगना राजपुरोहित समाज ब्राधाम ब्रह्माजी मंदिर में गुरू पूर्णिमा मासिक मेला महोत्सव उल्लास के साथ मनाया गया ।अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया । हड़मतिया में दंडीस्वामी संत देवानंद महाराज , करोडिया बालिका शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा पर हनुमानजी मंदिर में गुरू पूर्णिमा महोत्सव हनुमानजी मंदिर आश्रम में आत्मानंद समाधी जोर देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का आधार उल्लास के साथ मनाया गया ।गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर।श्री राजपुरोहित रघुनाथ सेना की टीम कालंद्री पहुंची और सभी समाज बंधुओं से मुलाकात कर आगामी भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई राजपुरोहित रघुनाथ सेना सिरोही और जालौर के सभी समाज बंधुओं को कोटि कोटि वंदन करती है और आगामी भविष्य में उनके साथ मिलकर,भविष्य की योजनाओं को पूर्ण रुप से लागू करने के लिए सभी सभी समाज बंधुओं को सहयोग का वचन देती है|



Tuesday, July 9, 2019

विनम्र निवेदन हैl श्री राजपुरोहित रघुनाथ सेना इस वर्ष सम्पूर्ण भारतवर्ष में अध्ययनरत राजपुरोहित समाज के कक्षा प्रथम से कक्षा बारहवीं तक के दिव्यांग बालक / बालिकाओं का सर्वे कर यथायोग्य उपहार स्वरूप उत्साहवर्धन करने का निर्णय लिया है । अतः सादर अनुरोध प्रार्थना है कि निम्न प्रपत्र में निम्न नीचे लिखित जिला प्रभारियों को जानकारी 15
जुलाई 2019 तक आवश्यक रूप से प्रदान करने की कृपा कर सेवा में भागीदारी सुनिश्चित करायें I
द्वारा:-विक्रांत राजपुरोहित (रावतसर कुंजला)

राजपुरोहित रघुनाथ सेना प्रतिभा सम्मान और दिव्यांगजन उत्साहवर्धन 29 दिसम्बर 2019, मेड़ता सिटी ( नागौर )

प्रिय समाज बंधुओ , राजपुरोहित रघुनाथ सेना के तत्वाधान मे मेड़ता सिटी ( नागौर ) 29 दिसम्बर 2019 को सम्पूर्ण भारतवर्ष मे निवास करने वाले राजप...